Last Updated: Saturday, April 12, 2014, 16:30

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज कराने के ठोस प्रयासों का फल मिलना शुरू हो गया है और बीसीसीआई ने वादा किया है कि वह एक हफ्ते के समय के अंदर इन दौरों के संबंध में अपने करार पर पुष्टि कर देगा। पीसीबी के एक अधिकारी ने पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी की दुबई में आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की दो दिवसीय बैठक में भारतीयों समेत अन्य अधिकारियों से हुई चर्चा की जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय बोर्ड ने अगले आठ साल में कुछ द्विपक्षीय सीरीज कराने पर सहमति जता दी है। लेकिन बीसीसीआई ने पाकिस्तान को पुष्टि करने से पहले अपने सदस्यों और सरकार से विचार विमर्श करने के लिये एक हफ्ते का समय मांगा है।
अधिकारी ने कहा, मूल रूप से उन्होंने कहा है कि वे एक हफ्ते के समय में पाकिस्तान से अपने द्विपक्षीय करार की पुष्टि करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों बोडरें ने आईसीसी को भी अगले आठ साल में इन द्विपक्षीय सीरीज की अपनी योजना के बारे में अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा, दोनों बोर्ड 2015 में विश्व कप से पहले एक वनडे श्रृंखला कराने की योजना बना रहे हैं लेकिन एक पूर्ण सीरीज उस वर्ष में दिसंबर में ही संभव होगी।
अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने द्विपक्षीय सीरीज की योजना के लिये अन्य बोर्ड से भी करार पर हस्ताक्षर किये हैं। उन्होंने कहा, हम अब इन सभी द्विपक्षीय सीरीज से 30 करोड़ डॉलर के करीब की कमाई की उम्मीद कर रहे हैं और हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगर हम आठ साल में भारत से खेलते हैं तो इनकी राजस्व कमाई भी कई गुना बढ़ जायेगी। अधिकारी ने कहा, सही मायने में इस हफ्ते हुई आईसीसी बैठक पाकिस्तान क्रिकेट के लिये लाभकारी साबित हुई है क्योंकि हम द्विपक्षीय सीरीज में तेजी से बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं, साथ ही राजस्व की कमाई भी बढ़ेगी जब हम इस साल के अंत में इन सीरीज के प्रसारक अधिकार बेचेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 12, 2014, 16:30