Last Updated: Thursday, November 21, 2013, 15:40
कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने आज मिसबाह उल हक पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि उसे 2015 विश्व कप तक टीम का कप्तान बनाये रखना चाहिए। सेठी ने कहा कि मिसबाह को उनका पूरा समर्थन हासिल है।
बोर्ड ने ‘डान’ अखबार में छपे एक बयान में कहा, ‘पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी दोहराना चाहते हैं कि मिसबाह पर उन्हें पूरा भरोसा है और उसे 2015 विश्व कप तक कप्तान बने रहना चाहिए।’ पाकिस्तान को इस महीने की शुरूआत में संयुक्त अरब अमीरात में वनडे श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका ने 4-1 से हराया था। उसके बाद सेठी ने अपने राजनीतिक चैट शो में मिसबाह का इंटरव्यू किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 21, 2013, 15:40