Last Updated: Monday, April 14, 2014, 18:49

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूर्व कप्तान वकार यूनिस को दोबारा राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच बनाने को लेकर उत्सुक है और माना जा रहा है कि मौजूदा कोच मोइन खान राष्ट्रीय चयन समिति के प्रमुख बनेंगे।
‘द डान’ में छपी खबर के मुताबिक तेज गेंदबाज वकार मोइन की जगह लेने के लिए नजम सेठी की अगुआई वाले बोर्ड से बात कर रहे हैं। डेव वाटमोर का राष्ट्रीय टीम के साथ अनुबंध समाप्त होने के बाद मोइन को एशिया कप और आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 के लिए पाकिस्तान का कोच बनाया गया था।
वकार 2010 और 2011 में पाकिस्तान को कोचिंग दे चुके हैं लेकिन तब उन्होंने स्वास्थ्य और निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था। इस तेज गेंदबाज ने दोबारा इस पद पर काम करने की इच्छा जताई है। इससे पहले फरवरी में पीसीबी के उस पैनल ने वकार का आवेदन ठुकरा दिया था जिसे पीसीबी ने राष्ट्रीय कोच चुनने की जिम्मेदारी दी थी।
इस समिति में वसीम अकरम, जावेद मियांदाद और इंतिखाब आलम शामिल थे। इन्होंने मोइन को टीम के कोच के रूप में चुना था जो पिछले साल अगस्त में जिंबाब्वे दौरे से टीम के साथ मैनेजर के रूप में जुड़े हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 14, 2014, 18:49