Last Updated: Friday, November 29, 2013, 13:56
कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का मौका मिलेगा अन्यथा छह महीने तक उन्हें कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलना है। पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी टीम को बांग्लादेश में मार्च में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद से अक्तूबर 2014 तक कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलना है।
उन्होंने कहा, ‘हमें उस दौरान कोई श्रृंखला नहीं खेलनी है लिहाजा हमें उम्मीद है कि बीसीसीआई अगले साल अप्रैल-मई में हमारे खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का न्यौता देगा।’ उन्होंने कहा कि इस साल चैम्पियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में पाकिस्तान की घरेलू टी20 चैम्पियन टीम को खेलने का मौका मिलने से उन्हें यह आस बंधी है।
अधिकारी ने कहा, ‘उम्मीद है कि अगले साल हालात बेहतर होंगे और हमारे खिलाड़ी आईपीएल खेल सकेंगे। अभी बीसीसीआई से इस बारे में कोई बात नहीं हुई है।’ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद आईपीएल नहीं खेला है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 29, 2013, 13:56