Last Updated: Wednesday, April 9, 2014, 17:27

रियो दि जिनिरो : महान फुटबॉलर पेले के प्रशंसकों के लिये अच्छी खबर..अगर वे अपने नायक की यादों को सहेजना चाहते हैं तो उनके पास इस दिग्गज फुटबॉलर के बालों के अंश से बनाये गये विशेष हीरों को खरीदने का मौका है। ब्राजील के स्टार फुटबॉलर पेले ने आज इन अनोखे हीरों का अनावरण किया जिसमें उनके बालों के रेशों का इस्तेमाल किया गया है। ब्राजील में दो महीने में विश्व कप की मेजबानी की जायेगी। इससे दो महीने पहले फुटबॉल के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को इस यादगार स्मृति से नवाजा गया।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इन हीरों की संख्या सीमित होगी। ये 1,288 हीरे हैं और प्रत्येक हीरा इस चैम्पियन खिलाड़ी के गोल के लिये है। प्रत्येक हीरे की कीमत 7,500 डॉलर के करीब होगी और यह सोने के बॉक्स में होगा जिसमें पेले को पिच पर गोल करते हुए चित्रित किया होगा। ये हीरे उच्च दबाव और उच्च तापमान में बनाये गये हैं इस प्रकिया में पेले के बॉल का स्ट्रैंड जलाया गया।
73 वर्षीय पेले से जब ‘बैलन डॉर’ विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेस्सी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, फुटबॉल को देखते हुए मेस्सी संपूर्ण खिलाड़ी है। वह गोल करने का मौका बनाता है और गोल करता है। उन्होंने ब्राजील के सर्वाधिक गोल करने वाले तीन खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा, क्रिस्टियानो हमारे खिलाड़ी दिवंगत वावा और हमारे रोनाल्डो की तरह है। वह डाडा माराविल्हा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 12:18