पीटरसन ने कहा- टॉस के समय गलत था

पीटरसन ने कहा- टॉस के समय गलत था

पीटरसन ने कहा- टॉस के समय गलत था अहमदाबाद : दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान केविन पीटरसन ने राजस्थान रायल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में हार के बाद स्वीकार किया कि उन्होंने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का गलत फैसला किया क्योंकि विकेट मैच बढ़ने के साथ धीमा हो गया था। पीटरसन ने कहा, ‘मैंने खुद से कहा कि मैं टास के समय गलत था। पिच काफी धीमी हो गयी थी। इसका मिजाज हमारी रणनीति के अनुसार नहीं था। लेकिन हम यहां किसी पर दोष मढ़ने के लिये नहीं आये हैं। हमारी टीम युवा है और हमें अब अगले साल बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान देना होगा। ’

रायल्स के कार्यवाहक कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा कि उनके बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और वे रणनीति के अनुसार खेले। स्मिथ ने कहा, ‘‘यह बेजोड़ जीत है। मैंने कुछ नहीं किया। मैं एक तरफ खड़ा रहा और केवल क्षेत्ररक्षण किया। यह शानदार जीत है। ’ उन्होंने कहा कि विकेट धीमा पड़ गया था लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्मिथ ने कहा, ‘विकेट थोड़ा धीमा हो गया था लेकिन हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी है। यह आलराउंड प्रदर्शन था। हमने अपनी विरोधी टीमों के बेहतर खिलाड़ियों को निशाना बनाया और इसमें सफल रहे। उम्मीद है कि हमारा ऐसा प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। ’

मैन आफ द मैच अजिंक्य रहाणे ने कहा कि छह ओवर के बाद ही विकेट धीमा पड़ गया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने वास्तव में यहां बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया। छह ओवर के बाद विकेट थोड़ा धीमा हो गया था। हमने तब लक्ष्य के बारे में बात नहीं की। हम सकारात्मक बने रहना चाहते थे। हम चाहते थे कि कोई भी एक आखिर तक क्रीज पर रहे। आज मेरी बारी थी। ’ (एजेंसी )

First Published: Friday, May 16, 2014, 08:10

comments powered by Disqus