एफ-1 पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका । petition filed in the Supreme Court to stop F-1

एफ-1 पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका

नई दिल्ली : मनोरंजन कर चुकाने पर उठे विवाद को लेकर शनिवार और रविवार को ग्रेटर नोएडा में होने वाले फार्मूला वन कार्यक्रम को रोकने के लिए गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता अमित कुमार के वकील ने कहा कि मामला प्रधान न्यायाधीश पी. सतशिवम के न्यायालय में है और न्यायालय ने इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करने को कहा है।

याचिका में कहा गया है कि वर्ष 2011 और 2012 में आयोजित प्रतियोगिता का भी मनोरंजन कर अभी तक भरा नहीं गया है। जनहित याचिककर्ता का कहना है कि एफ-1 खेल अमीरों का खेल है और उसे मनोरंजन कर से छूट नहीं दी जानी चाहिए।

उत्तर प्रदेश सरकार भी मनोरंजन कर की छूट को खत्म करने के लिए सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में पहुंची थी। पूर्व की मायावती सरकार ने एफ-1 के आयोजकों को मनोरंजन कर से छूट दी थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 24, 2013, 15:15

comments powered by Disqus