Last Updated: Monday, February 10, 2014, 12:10

लंदन : केविन पीटरसन का अंतरराष्ट्रीय करियर कप्तान एलिस्टेयर कुक को उनके सहयोग को लेकर जुड़ी चिंताओं के कारण समाप्त कर दिया गया। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इसका खुलासा किया है। पीटरसन को वेस्टइंडीज दौरे और आईसीसी विश्व टी20 की टीम में नहीं चुना गया जिसके बाद इस बल्लेबाज ने खुलासा किया कि अब वह आगे इंग्लैंड की तरफ से नहीं खेल पाएंगे।
ईसीबी ने तब कहा था कि आस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट श्रृंखला में 5-0 की हार के बाद नयी टीम में नयी व्यवस्था लाने की जरूरत है लेकिन इयान बाथम और माइकल वान जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने जब स्पष्टीकरण देने के लिये कहा तो ईसीबी ने पेशेवर क्रिकेटर्स संघ के साथ संयुक्त बयान जारी किया। कल जारी किये गये बयान में कहा गया है, केविन के पिछले एक दशक से इंग्लैंड की टीम की तरफ से किये गये महत्वपूर्ण योगदान को ईसीबी बहुत महत्व देता है। उन्होंने कुछ बेहतरीन पारियां खेली। हालांकि आस्ट्रेलिया में सभी मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम को पुनर्गठित करने की जरूरत है।
बयान में कहा गया है, इन कारणों से हमनें केविन पीटरसन के बिना आगे बढ़ने का फैसला किया। पीटरसन ने इंग्लैंड की टीम तरफ से सभी प्रारूपों में 13, 797 रन बनाये जो कि इंग्लैंड के लिये रिकार्ड है। हालांकि उनकी दमदार शख्सियत को ड्रेसिंग रूम में विभाजन करने वाली मौजूदगी के रूप में देखा जाता रहा है। उनका दो मुख्य कोच पीटर मूर्स और एंडी फ्लावर से अनबन भी हुई और 2012 में उन्हें इंग्लैंड के तत्कालीन कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की आलोचना करने संबंधी संदेश दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को भेजने के लिये टीम से बाहर किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 10, 2014, 12:10