IPL नीलामी के दूसरे दिन सबसे महंगे बिके करण शर्मा

IPL नीलामी के दूसरे दिन सबसे महंगे बिके करण शर्मा

IPL नीलामी के दूसरे दिन सबसे महंगे बिके करण शर्माबेंगलुरु : रेलवे के हरफनमौला कर्ण शर्मा आईपीएल के अनकैप्ड खिलाड़ियों की नीलामी में यहां सबसे महंगे बिके जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा जबकि हरफनमौला ऋषि धवन पर किंग्स इलेवन पंजाब ने तीन करोड़ रूपये खर्च किये। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रोस टेलर कल पहले दिन की नीलामी में नहीं बिक पाये थे लेकिन वह फिर से दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा बन गये जिसने उन्हें दो करोड़ रूपये के आधार मूल्य में खरीदा।

श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने, वेस्टइंडीज के आलराउंडर मलरेन सैमुअल्स, आस्ट्रेलियाई आलराउंडर कैमरून व्हाइट और डेविड हसी और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल जैसे चोटी के खिलाड़ियों को दूसरे दिन भी किसी टीम ने नहीं खरीदा। यदि रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की युवराज सिंह के लिये कल लगायी गयी 14 करोड़ रूपये की बोली ने कई को हैरत में डाल दिया था तो आज अनकैप्ड (अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने वाले ) खिलाड़ियों की नीलामी में कुछ चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले। इन खिलाड़ियों को पहली बार नीलामी में शामिल किया गया था।

जिन खिलाड़ियों ने मोटी धनराशि हासिल की उनमें केदार जाधव भी शामिल हैं जिन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने दो करोड़ रूपये में खरीदा। इस सत्र में रणजी ट्राफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले जाधव का आधार मूल्य 30 लाख रूपये था। दिल्ली ने भी ‘राइट टू मैच’ का इस्तेमाल किया क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें पहले खरीद चुका था। जाधव रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की डेवलपमेंट टीम में थे और उन्हें 2010 में दिल्ली ने खरीदा।

उत्तर प्रदेश का यह लेग स्पिन हरफनमौला पिछले साल भी इसी फ्रेंचाइजी के लिये खेला था। जिन्होंने 13 मैचों में 6.60 की इकानामी रेट से 11 विकेट लिये थे। इस साल रणजी ट्राफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले धवन (आधार मूल्य 20 लाख रूपये। को पंजाब ने ‘राइट टू मैच’ प्रावधान के जरिये तीन करोड़ रूपये में खरीदा। पहले सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें खरीद चुका था। धवन तेज गेंदबाज होने के साथ मध्यक्रम के बल्लेबाज भी हैं। वह 2008 आईपीएल में पंजाब के लिये खेले थे और पिछले सत्र में मुंबई इंडियंस ने उनके साथ करार किया था। (एजेंसी)


First Published: Thursday, February 13, 2014, 17:39

comments powered by Disqus