सम्मान की बात है कि सचिन के खिलाफ खेला : वार्न

सम्मान की बात है कि सचिन के खिलाफ खेला : वार्न

सम्मान की बात है कि सचिन के खिलाफ खेला : वार्ननई दिल्ली : अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने एक जमाने में उन्हें दिन में तारे दिखाने वाले और बाद में घनिष्ठ मित्र बने सचिन तेंदुलकर को अपनी पीढ़ी का महानतम क्रिकेटर करार दिया। तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। वार्न ने तेंदुलकर के संन्यास के बाद कई ट्वीट्स किये और कहा कि वह खुद को सम्मानित महसूस करते हैं कि वह भारतीय बल्लेबाज के साथ कई मशहूर क्रिकेटिया द्वंद्व में शामिल रहे।

वार्न ने ट्वीट करके कहा, ‘सचिन पिछले 20 वर्षों से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे है और उन्हें सर्वकालिक महान क्रिकेटर के रूप में याद किया जाएगा। वह सही मायने में अद्भुत खिलाड़ी हैं।’ तेंदुलकर और वार्न के बीच क्रिकेट मैदान की जंग खूब चर्चा का विषय रही। वार्न ने लिखा, ‘मैदान पर लिटिल मास्टर के साथ जंग सम्मान की बात है लेकिन मैंने अपनी दोस्ती का अधिक लुत्फ उठाया। गुड लक। मेरे प्रिय मित्र सचिन को बधाई। मैं आपको और आपके परिवार को सुखद भविष्य के लिये शुभकामना देता हूं।’

भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया,‘सचिन की घोषणा अब तक पचा नहीं पा रहा हूं। ऐसा लग रहा है जैसे कि मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बदल गया हो। शब्द पर्याप्त नहीं है। शुक्रिया पाजी।’
जमैका के 2012 ओलंपिक में 100 मीटर के रजत पदक विजेता और पूर्व विश्व रिकार्ड धारक योहान ब्लैक ने ट्वीट किया, ‘टेस्ट करियर आंकड़ों में, आपने बहुत अच्छा किया सचिन।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, October 11, 2013, 16:00

comments powered by Disqus