Last Updated: Sunday, October 27, 2013, 09:34

नागपुर : राज्य पुलिस को अनियंत्रित क्रिकेट प्रशंसकों को तितर बितर करने के लिये लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। यह पता चलने पर कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 अक्टूबर को यहां खेले जाने वाले छठे वनडे के सारे टिकट बिक गए हैं, लोगों ने उपद्रव शुरू कर दिया।
विदर्भ क्रिकेट संघ ने आज टिकट की बिक्री शुरू की और जल्द ही सारे टिकट बिक गए। काफी लोग इससे निराश हो गए जिससे तनाव बढ़ गया और उन्होंने बैरीकेड गिरा दिए। पुलिस ने लोगों को हटाने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया। कोई भी घायल नहीं हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 27, 2013, 09:34