स्टार्क के साथ झड़प के बाद पोलार्ड को समझाया गया: रोहित शर्मा

स्टार्क के साथ झड़प के बाद पोलार्ड को समझाया गया: रोहित शर्मा

स्टार्क के साथ झड़प के बाद पोलार्ड को समझाया गया: रोहित शर्मामुंबई : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आज अपने साथी कीरोन पोलार्ड का बचाव करते हुए कहा कि उनके और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के मिशेल स्टार्क के बीच झड़प क्षणिक आवेग में हुई और इसे दोहराया नहीं जाएगा। यह घटना छह मई को मैच के दौरान हुई।

शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कल होने वाले मैच से पहले कहा, हम सभी ने पोलार्ड से बात की। जो कुछ भी हुआ, वह मैच के दौरान तनाव में हुआ। कोई भी खेल को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता। हमने इस पर बात की और अब इससे आगे बढना होगा।

उन्होंने कहा, पोलार्ड आक्रामक खिलाड़ी है। उसने कुछ भी जान बूझकर नहीं किया। बतौर कप्तान यह मेरी जिम्मेदारी है कि उसे बताउं कि मैदान पर कैसा बर्ताव किया जाता है। हमने उससे बात की और उम्मीद है कि अब वह ऐसी गलती नहीं करेगा। स्टार्क पर उस घटना के लिये मैच फीस का 50 प्रतिशत और पोलार्ड पर 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

कल के मैच के बारे में शर्मा ने कहा कि यह दो शीर्ष टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला होगा। उन्होंने कहा, हम इसे एक अन्य मैच की तरह ही लेंगे। हम विरोधी टीम के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते। हम उनसे कई बार खेल चुके हैं। दुबई में भी उनके खिलाफ खेला है लिहाजा हमें पता है कि उनकी ताकत क्या है और हमें कैसे खेलना है।
(एजेंसी)

First Published: Friday, May 9, 2014, 22:13

comments powered by Disqus