भारत पर अगले दो मैच जीतने का दबाव : फिंच

भारत पर अगले दो मैच जीतने का दबाव : फिंच

भारत पर अगले दो मैच जीतने का दबाव : फिंच कटक : बारिश के कारण भारत और आस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला अब पांच मैचों की हो गयी है जिसमें मेजबान टीम पिछड़ रही है, आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच को लगता है कि अब महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम पर अगले दो वनडे जीतने का दबाव होगा।

यहां पांचवां वनडे गीली आउटफील्ड के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया। फिंच ने बाद में पत्रकारों से कहा, ‘‘भारत को श्रृंखला अपने नाम करने के लिये अंतिम दो मैचों को जीतना होगा। हमें श्रृंखला जीतने के लिये एक मैच जीतना होगा। इसलिये हम अच्छी स्थिति में हैं। यह एक तरह से मिनी फाइनल सीरीज की तरह है। श्रृंखला में 2 -1 से आगे होना निश्चित रूप से सकारात्मक है। यह 1-2 से पिछड़ने से काफी बेहतर है। हम मौसम को काबू में नहीं कर सकते।’’

फिंच ने कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम नागपुर में होने वाले छठे मैच में जीत दर्ज कर 3-1 की अजेय बढ़त बनाने की कोशिश करेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 26, 2013, 19:11

comments powered by Disqus