सचिन के विदायी टेस्ट के लिए टिकट की कीमत तय । Price of tickets fixed for the last test match for sachin tendulkar

सचिन के विदायी टेस्ट के लिए टिकट की कीमत तय

सचिन के विदायी टेस्ट के लिए टिकट की कीमत तयमुंबई : मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने अगले महीने यहां वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के विदायी टेस्ट के लिए मंगलवार को अपने सदस्य क्लबों और लोगों के लिये टिकटों की कीमत तय की।

सूत्रों के अनुसार एमसीए की प्रबंध समिति ने कल बैठक की जिसकी अध्यक्षता नव नियुक्त अध्यक्ष शरद पवार ने की और 14 से 18 नवंबर तक चलने वाले टेस्ट मैच की कीमतों पर फैसला किया।

लोकप्रिय ईस्ट स्टैंड (सुनील गावस्कर के नाम पर) के निचले टीयर की कीमत (पांच दिन के लिये) 500 रुपये जबकि ऊपरी टीयर की 1,000 रुपये रखी गई।
सदस्य क्लब नार्थ स्टैंड के लिए टिकट 1,000 रुपये में खरीद सकेंगे जबकि लोगों के लिए यह 2,500 रुपये की होगी। एमसीए ने पवार की अध्यक्षता वाली एक छोटी समिति भी गठित की जो फैसला करेगी कि तेंदुलकर को किस तरह से सम्मानित किया जाये। पवार इस संबंध में कल शाम घोषणा करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 22, 2013, 13:00

comments powered by Disqus