सचिन तेंदुलकर की जगह ले सकते हैं विराट कोहली: चैपल

सचिन तेंदुलकर की जगह ले सकते हैं विराट कोहली: चैपल

सचिन तेंदुलकर की जगह ले सकते हैं विराट कोहली: चैपलनई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने रविवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट के ‘शहजादे’ विराट कोहली आने वाले समय में सचिन तेंदुलकर की जगह ले सकते हैं। चैपल ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को तेंदुलकर के संन्यास लेने से खुशी मनाने की जरूरत नहीं है क्योंकि भविष्य में कोहली के हाथों उनका वही हश्र हो सकता है। इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा था कि कोहली वनडे शतकों का तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

चैपल ने कहा, तेंदुलकर संन्यास की कगार पर हैं जिससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शुक्र मना रहे होंगे कि अब उन्हें राहत मिलेगी। लेकिन यह जल्दबाजी होगी। हाल ही में दो शतक जमा चुके विराट कोहली की बल्लेबाजी 1997-98 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में तेंदुलकर की बल्लेबाजी की याद दिलाती है।

उन्होंने कहा, कोहली अब न सिर्फ तेंदुलकर का चौथे नंबर का बल्लेबाजी क्रम लेने जा रहा है बल्कि उन्हीं के तेवर भी अख्तियार करने वाला है। तेंदुलकर की बादशाहत लंबे समय तक रही और अब शहजादे के इस्तकबाल का समय है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 4, 2013, 13:20

comments powered by Disqus