Last Updated: Thursday, February 6, 2014, 11:55

आकलैंड : न्यूजीलैंड ने टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरूआती दिन चार विकेट पर 329 रन बनाये। स्टंप उखड़ने के समय कप्तान ब्रैंडन मैकुलम 143 और कोरी एंडरसन 42 रन पर खेल रहे थे। केन विलियमसन ने 113 रन बनाये और इस बीच मैकुलम के साथ चौथे विकेट के लिये 221 रन की साझेदारी की। भारत की तरफ से जहीर खान और इशांत शर्मा ने दो दो विकेट लिये हैं।
कप्तान ब्रैंडन मैकुलम और बेहतरीन फार्म में चल रहे केन विलियमसन ने अपने जज्बे और जुझारूपन का गजब नजारा पेश करके आज यहां जोरदार शतक जमाये जिससे न्यूजीलैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुरूआती सफलताओं का फायदा नहीं उठाने दिया। न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 30 रन था लेकिन ईडन पार्क पर पहले दिन का खेल समाप्त होने पर वह चार विकेट 329 रन बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंच गया। मैकुलम अब भी 143 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि विलियमसन ने 113 रन बनाये। मैकुलम के साथ दूसरे छोर पर कोरी एंडरसन 42 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
भारत के खिलाफ तीसरा और कुल आठवां शतक जड़ने वाले मैकुलम ने रविंद्र जडेजा पर छक्का जड़कर अपना सैकड़ा पूरा किया। उन्होंने अब तक 210 गेंदों का सामना करके 18 चौके और दो छक्के लगाये हैं। विलियमसन ने अपना पांचवां शतक लगाया। उनकी 172 गेंद की इस पारी में दस चौके और दो छक्के शामिल हैं। न्यूजीलैंड को भारत के लचर क्षेत्ररक्षण का भी फायदा मिला जिन्होंने चार कैच टपकाये।
सुबह का सत्र भारत के नाम रहा लेकिन इसके बाद कीवी बल्लेबाज हावी हो गये। विलियमसन और मैकुलम ने चौथे विकेट के लिये 221 रन जोड़कर भारतीय खेमे को खासा निराश किया। बादल छाये थे, हवा चल रही थी और ईडन पार्क की पिच पर काफी नमी थी। ऐसे में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित करने में हिचकिचाहट नहीं दिखायी। न्यूजीलैंड ने लंच से पहले केवल 54 रन बनाये और इस बीच उसने दोनों सलामी बल्लेबाजों पीटर फुल्टन (13 ) और हामिश रदरफोर्ड ( 6 ) के अलावा अच्छी फार्म में चल रहे रोस टेलर ( 3 ) का विकेट गंवाया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 6, 2014, 08:30