Last Updated: Monday, December 9, 2013, 17:36
डरबन : दक्षिण अफ्रीका ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में आज 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली वहीं उसके कप्तान ए बी डिविलियर्स ने कहा कि उनकी टीम को इस उपलब्धि पर गर्व है। मेजबानों ने दूसरे एकदिवसीय मैच में 134 रनों से जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है।
डिविलियर्स ने कहा, पिछले दस में से सात मैच जीतकर निश्चित रूप से हम अच्छा कर रहे हैं। सतत् प्रदर्शन करने को लेकर हममें समस्या रही है। पिछले दो वर्षों में वनडे मैचों और टीम के निर्माण में हमें कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। बाहरी फील्ड गीला होने के कारण मैच देरी से शुरू हुआ और दोनों टीमों के लिए इसे 49-49 ओवर का कर दिया गया। दक्षिण अफ्रीका ने 281 रन बनाए जिसके जवाब में भारत की पूरी टीम 35 . 1 ओवर में केवल 146 रन ही बना सकी। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 9, 2013, 17:36