पाक के खिलाफ मैच से पहले पुजारा और आरोन ने जमकर बहाया पसीना

पाक के खिलाफ मैच से पहले पुजारा और आरोन ने जमकर बहाया पसीना

पाक के खिलाफ मैच से पहले पुजारा और आरोन ने जमकर बहाया पसीनामीरपुर : एशिया कप में अभी तक एक भी मैच नहीं खेल सके भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पाकिस्तान के खिलाफ कल होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले तेज गेंदबाज वरूण आरोन के साथ अभ्यास किया जबकि बाकी खिलाड़ी टीम होटल में ही रहे। गेंदबाजी कोच जो डावेस ने दोनों का मार्गदर्शन किया। पहले आरोन ने डमी बल्लेबाज को गेंदबाजी की। इसके बाद दोनों ने कोच के साथ गेंदबाजी अभ्यास किया।

पुजारा ने बीसीबी द्वारा दिये गए तीन गेंदबाजों के साथ करीब एक घंटे अभ्यास किया। उसने गेंदबाजों को अपने आटोग्राफ के अलावा टीम इंडिया के कुछ क्रिकेट सामान तोहफे में दिये। महेंद्र सिंह धोनी की गैर मौजूदगी में चूंकि भारत का मध्यक्रम चल नहीं रहा है तो कल पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में पुजारा को मौका दिया जा सकता है।

टेस्ट विशेषज्ञ माने जाने वाले सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने 34 टी20 मैचों में 104.66 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। अभी तक वह सिर्फ दो वनडे खेले हैं। इस बीच पाकिस्तानी टीम ने नये क्रिकेट सलाहकार जहीर अब्बास के साथ अभ्यास किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 1, 2014, 19:20

comments powered by Disqus