तिहरा शतक जड़ पुजारा ने ग्रेस, लारा की बराबरी की

तिहरा शतक जड़ पुजारा ने ग्रेस, लारा की बराबरी की

तिहरा शतक जड़ पुजारा ने ग्रेस, लारा की बराबरी की नई दिल्ली : भारत की नयी रन मशीन चेतेश्वर पुजारा ने हुबली में वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तिहरा शतक जड़कर आधुनिक क्रिकेट के जन्मदाता डब्ल्यू जी ग्रेस और महान खिलाड़ी ब्रायन लारा सहित अपने साथी रविंदर जडेजा के रिकार्ड की बराबरी की। पुजारा ने भारत ए की तरफ से खेलते हुए नाबाद 306 रन बनाये जो उनके प्रथम श्रेणी करियर का तीसरा तिहरा शतक है। उन्होंने इससे पहले सौराष्ट्र की तरफ से रणजी ट्राफी में 2008 में नाबाद 302 और इसी साल जनवरी में कर्नाटक के खिलाफ 352 रन बनाये थे।

पुजारा दुनिया के नौवें और भारत के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने करियर में तीन तिहरे शतक लगाये हैं। संयोग से भारत की तरफ से सबसे पहले यह उपलब्धि सौराष्ट्र और भारतीय टीम के उनके साथी रविंदर जडेजा ने हासिल की थी। इस शतक के साथ ही पुजारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीन तिहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गये हैं।

इस सूची में डब्ल्यू जी ग्रेस, ब्रायन लारा, ग्रीम हिक, माइकल हसी और जडेजा शामिल हैं। महान डान ब्रैडमैन हालांकि तिहरे शतक जड़ने के मामले में अब भी सबसे आगे हैं। ब्रैडमैन ने अपने करियर में छह तिहरे शतक लगाये थे। उनके बाद बिल पोंसफोर्ड और वाली हैमंड के नंबर आता है जिनके नाम पर चार-चार तिहरे शतक दर्ज हैं।

अब तक 13 टेस्ट मैच खेलने वाले पुजारा का यह 84वां प्रथम श्रेणी मैच है और उनके नाम पर 22 शतक दर्ज हैं। लंबी पारियां खेलने में माहिर यह बल्लेबाज अब तक अपने छोटे टेस्ट करियर में चार शतक लगा चुका है जिसमें दो दोहरे शतक शामिल हैं। पुजारा नवंबर 2012 के बाद से तीन दोहरे शतक और दो तिहरे शतक लगा चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 206, मध्यप्रदेश के खिलाफ नाबाद 203, कर्नाटक के खिलाफ 352, आस्ट्रेलिया के खिलाफ 204 और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 306 रन बनाये। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 11, 2013, 21:40

comments powered by Disqus