पुजारा बने आईसीसी एमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर

पुजारा बने आईसीसी एमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर

पुजारा बने आईसीसी एमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर दुबई : उदीयमान टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आईसीसी के आज घोषित वार्षिक पुरस्कारों में ‘एमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया जबकि आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने शीर्ष सम्मान हासिल किया।

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को आज आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिये दी जाने वाली सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी का विजेता घोषित किया गया। उन्हें आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया।’ यह घोषणा पुरस्कारों के टीवी कार्यक्रम के प्रसारण से पहले की गयी। इस कार्यक्रम का कल दुनिया के अधिकतम देशों में प्रसारण किया जाएगा।

आईसीसी ने कहा, ‘कार्यक्रम केी मेजाबनी आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने की जिन्होंने 2006 और 2007 में सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी जीती थी। वह 2006 में आईसीसी क्रिकेटर आफ द ईयर रहे और उन्हें 2007, 2008 और 2010 में आईसीसी की वर्ष की एकदिवसीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था।’ क्लार्क को इससे पहले तीन दिसंबर को मुंबई में आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम में शामिल किया गया था। इसी कार्यक्रम में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एलजी पीपुल्स च्वाइस पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया था। श्रीलंका के कुमार संगकारा को आईसीसी वनडे क्रिकेटर आफ द ईयर चुना गया जबकि पुजारा ने पहली बार आईसीसी का कोई पुरस्कार हासिल किया।

आईसीसी के अनुसार, ‘पुजारा के अलावा पहली बार पुरस्कार पाने वाले अन्य खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड की महिला टीम की कप्तान सूजी बेट्स, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल और आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन शामिल हैं। बेट्स को आईसीसी वूमैन्स वनड क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। गुल का दक्ष्ज्ञिण अफ्रीका के खिलाफ छह रन देकर पांच विकेट का प्रदर्शन टी20 में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आंका गया जबकि ओ ब्रायन को एसोसिएट्स एंड एफिलिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला। आईसीसी अंपायर रिचर्ड केटेलबोरोग ने भी पहली बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंपायर के लिये डेविड शेफर्ड ट्राफी हासिल की।’

इंग्लैंड की सराह टेलर ने लगतार दूसरे साल आईसीसी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 क्रिकेटर का पुरस्कार हासिल किया जबकि श्रीलंका के माहेला जयवर्धने ने दूसरी बार आईसीसी स्प्रिट ऑफ द क्रिकेटर पुरस्कार जीता। वह नवंबर 2012 में गाले में न्यूजीलैंड के खिलाफ जब 91 रन पर खेल रहे थे तो आउट होने पर अंपायर के फैसले का इंतजार किये बिना पवेलियन लौट गये थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 13, 2013, 14:31

comments powered by Disqus