Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 18:22
कोलकाता : बेहतरीन फार्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा के शतक के बावजूद सौराष्ट्र ने रणजी ट्राफी क्रिकेट ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां बंगाल को पहली पारी में बढ़त गंवा दिया।
पुजारा ने 146 गेंद में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 102 रन की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद टीम बंगाल के 303 रन के जवाब में 225 रन पर ढेर हो गई।
पुजारा के अलावा सिर्फ सलामी बल्लेबाज सागर जोगियानी (21) ही सौराष्ट्र की ओर से 20 से अधिक रन बना पाए।
बंगाल की ओर से तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने 65 रन देकर चार विकेट लिए जबकि सौरव सरकार और लक्ष्मी रतन शुक्ला को दो दो विकेट मिला।
बंगाल ने पहली पारी के आधार पर 78 रन की बढ़त हासिल करके बाद दूसरी पारी में आठ विकेट पर 194 रन बनाए।
मेजबान टीम की ओर से अनुस्तूप मजूमदार (69) और रिद्धिमान साहा (52) ने अर्धशतक जड़े। सौराष्ट्र की तरफ से अभिषेक भट ने 47 रन देकर चार जबकि चिराग जानी ने 54 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
बंगाल की कुल बढ़त 272 रन ही हो गई है जबकि उसके दो विकेट अब भी शेष हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 23, 2013, 18:22