Last Updated: Saturday, April 5, 2014, 13:56
मुंबई : भारत की एकदिवसीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के उद्देश्य से बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा सीमित ओवरों के प्रारूप में पारी की शुरूआत करना चाहते हैं।
पुजारा ने कहा, ‘मैं शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करना चाहूंगा। मैं केवल यह नहीं कहना चाहता हूं कि मैं केवल पारी का आगाज करना चाहता हूं। यह टीम की जरूरत पर निर्भर करता है। मौका मिलने पर निश्चित तौर पर मैं पारी की शुरूआत करना चाहूंगा। मैं तीसरे और चौथे नंबर पर भी बल्लेबाजी करना चाहता हूं लेकिन बल्लेबाजी क्रम में बहुत नीचे नहीं आना चाहता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘यदि मैं बल्लेबाजी क्रम में एक से चार नंबर तक आता हूं तो मुझे इसमें खुशी होगी।’ पुजारा से पूछा गया कि वनडे में खेलने के लिये उन्हें अपने खेल में क्या सामंजस्य बिठाने पड़ रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘वनडे के लिये बहुत अधिक बदलाव नहीं करना पड़ता है विशेषकर दो नयी गेंदों के साथ। आप तब भी शुरू में सही क्रिकेटिया शाट खेलना चाहते हो। एक बार पांव जमने के बाद आप तेजी से रन बना सकते हो।’
पुजारा ने कहा, ‘शीर्ष क्रम का बल्लेबाज होने के कारण मुझे वनडे प्रारूप में बहुत अधिक सामंजस्य बिठाने की जरूरत नहीं है क्योंकि काफी मूवमेंट होता है। हम सभी जानते हैं कि दो नयी गेंद होती है और अधिकतर मैच विदेशी परिस्थितियों में खेले जाते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 5, 2014, 13:56