Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 12:57

पुणे : भारत के खिलाफ पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में मिली जीत का श्रेय टीम प्रयास को देते हुए आस्ट्रेलियाई कप्तान जार्ज बेली ने कहा कि भारत को श्रृंखला में हराने के लिये इस तरह का खेल जरूरी है।
उन्होंने कहा कि हमने मैच से पहले भी इस पर बात की थी। यदि भारत को इस श्रृंखला में हराना है तो सभी को योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि मैच में भारत का पलड़ा जब भारी होने लगा तो हमारे गेंदबाजों ने वापसी कराई। जानसन ने पिछले कुछ महीने में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
बेली ने अपने बल्लेबाजों की भी तारीफ करते हुए कहा कि 300 का स्कोर बनाना अच्छी बात थी और निचले क्रम से भी हमें योगदान मिला। हमने 300 के आसपास स्कोर बनाने का ही लक्ष्य रखा था। श्रृंखला में जीत के साथ शुरूआत अहम थी लेकिन अभी कई मैच बाकी है और हमें अगले मैच पर फोकस करना होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 14, 2013, 10:01