Last Updated: Saturday, March 1, 2014, 19:25
नई दिल्ली : युवराज सिंह की नाबाद 96 रन की शानदार पारी की मदद से पंजाब ने विजय हजारे ट्राफी के दूसरे उत्तर क्षेत्र क्रिकेट मैच में आज यहां दिल्ली को छह विकेट से हरा दिया। पंजाब को 229 रन का लक्ष्य मिला और आसमान में बादल छाए होने के कारण बल्लेबाजी मुश्किल हो गई थी लेकिन युवराज ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 95 गेंद में 96 रन बनाए जिससे पंजाब ने 47 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के मारे।
युवराज अपनी इस पारी के दौरान शानदार लय में दिखे। उन्होंने आशीष नेहरा पर कवर ड्राइव, रजत भाटिया पर फ्लिक और स्क्वायर कट खेलकर खूब रन बटोरे। उन्होंने नेहरा की गेंद को पुल करने चौका भी जड़ा। युवराज ने वरूण सूद पर मिड विकेट पर छक्का भी मारा। युवराज ने गुरकीरत सिंह (52) के साथ उस समय पांचवें विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की जब टीम 89 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में थी। बायें हाथ के बल्लेबाज युवराज ने सूद पर छक्के के साथ पंजाब को जीत दिलाई। बांग्लादेश में होने वाली विश्व टी20 चैम्पियनशिप से पूर्व इस पारी से युवराज का आत्मविश्वास बढ़ेगा।
इससे पहले मिथुन मन्हास ने 98 रन की पारी खेलकर दिल्ली को मुश्किल से निकाला। सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद (00) खाता खोले बिना ही सिद्धार्थ कौल का शिकार बने। वीरेंद्र सहवाग ने आफ साइड में कुछ अच्छे चौके मारे लेकिन वह कौल की बाहर जाती गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में विकेटकीपर को कैच दे बैठे। उन्होंने 16 रन बनाए।
संदीप और कौल गेंद को काफी मूव करा रहे थे जिससे गौतम गंभीर (08) ने सतर्कता बरतने को तरजीह दी लेकिन वह दो रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए। रजत भाटिया (08) संदीप की अंदर आती गेंद पर बोल्ड हुए जबकि हरभजन सिंह ने मिलिंद कुमार (00) को पगबाधा आउट करके दिल्ली का स्कोर पांव विकेट पर 53 रन किया। मन्हास ने इसके बाद पुनीत बिष्ट के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 74 रन जोड़े।
बिष्ट हालांकि उस समय पवेलियन लौट गए जब टीम का स्कोर 127 रन था। मन्हास को इसके बाद वरूण सूद (28) के रूप में भरोसेमंद जोड़ीदार मिला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 71 रन जोड़े। हरभजन ने सूद को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। हरभजन ने 12 ओवर में 54 रन देकर दो विकेट चटकाए। मन्हास हालांकि शतक से चूक गए जब वह पुल शाट खेलने की कोशिश में डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर कैच दे बैठे। उन्होंने 115 गेंद में आठ चौके और एक छक्का मारा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 1, 2014, 19:25