Last Updated: Sunday, December 1, 2013, 11:09
मकाउ : भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु यहां एक लाख 20 हजार अमेरिकी डॉलर इनामी राशि वाले मकाउ ओपेन ग्रां प्री गोल्ड प्रतियोगिता के महिला एकल वर्ग के फाइनल में पहुंच गई है। विश्व में 11वें नंबर की इस भारतीय खिलाड़ी ने वरीयता में अपने काफी नीचे मौजूद चीन की किन जिंजिंग के साथ हुए मुकाबले में उन्हें 21-13, 18-21 और 21-19 से मात दी। सिंधु को इस चीन खिलाड़ी की चुनौती से पार पाने में एक घंटे और आठ मिनट का समय लगा। अब कल होने वाले खिताबी मुकाबले में उनकी भिड़ंत कनाडा की सातवीं वरीयता प्राप्त एवं विश्व की नंबर 30 खिलाड़ी ली मिशेल से होगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 1, 2013, 11:09