Last Updated: Sunday, December 22, 2013, 12:41
नई दिल्ली : मौजूदा चैम्पियन सायाली गोखले, अरुंधति पंटावने और विश्व की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ियों में शुमार पीवी सिंधु सिरी फोर्ट खेल परिसर में जारी 78वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।
अपने विवाह की तैयारियां छोड़कर खिताब बचाने उतरीं सातवीं वरीय गोखल ने रविवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में आरती सारा सुनील को 5-3 से हराया। यह मैच पूरा नहीं हो सका क्योंकि पहले ही गेम के दौरान आरती चोटिल हो गईं। दोनों का मुकाबला पांच मिनट ही चल सका।
टूर्नामेंट की तीसरी वरीय खिलाड़ी पंटावने ने दिन के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में छठी वरीय शैली राना को 21-14, 21-18 से हराया। यह मैच 34 मिनट चला। सेमीफाइनल में उनका सामना सिंधु के साथ होगा।
विश्व की चोटी की खिलाड़ियों में शामिल सिंधु ने दिन के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में पांचवीं वरीय पीसी तुलसी को 21-11, 21-10 से हराया। टूर्नामेंट की दूसरी वरीय स्टार सिंधु ने तुलसी को 36 मिनट में बाहर का रास्ता दिखाया।
महिला एकल वर्ग में सायना नेहवाल को शीर्ष वरीयता मिली थी लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण सायना ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया। सायना खराब स्वास्थ्य के कारण जनवरी में होने वाले कोरिया ओपन में भी हिस्सा नहीं लेंगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 22, 2013, 12:41