राफेल नडाल ने रियो ओपन में जीत से की वापसी

राफेल नडाल ने रियो ओपन में जीत से की वापसी

रियो डि जिनेरियो : पिछले महीने आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में हारने के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहे शीर्ष रैंकिंग पर काबिज राफेल नडाल ने रियो ओपन टेनिस टूर्नामेंट में स्पेन के डेनियल गिमेनो ट्रैवर को 6-3, 7-5 से शिकस्त दी।

नडाल पिछले हफ्ते पीठ की चोट के कारण ब्यूनस आयर्स में नहीं खेल पाये थे। इसी के कारण वह पिछले महीने मेलबर्न में 14वां ग्रैंड स्लैम एकल खिताब गंवा बैठे थे, जिसके फाइनल में स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वारविंका से हार गये थे।

टेनिस वेबसाइट के अनुसार यह नडाल के करियर का 800वां मैच था जिससे वह इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले छठे सक्रिय खिलाड़ी बन गये हैं। नडाल के हमवतन 72वें रैंकिंग के एलबर्ट मोंटानेस ने हालैंड के रोबिन हासे को 6-1, 7-6 से पराजित किया। स्पेन के दूसरे वरीय फेरर ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6-2, 6-3 से शिकस्त दी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 19, 2014, 13:32

comments powered by Disqus