Last Updated: Friday, February 21, 2014, 13:42
रियो डी जनेरियो : विश्व के सर्वोच्च वरीय पुरुष टेनिस स्टार स्पेन के राफेल नडाल शानदार प्रदर्शन करते हुए रियो ओपन के एकल वर्ग क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक नडाल ने गुरुवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में स्पेन के अल्बर्ट मोंटानेस को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से हराया।
अगले दौर में नडाल का सामना अल्बर्ट रामोस और जोआओ सोसा के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। मोंटानेस के खिलाफ नडाल पूरे लय में नजर आए और उनके खेल में उस पीठ की तकलीफ का कोई चिन्ह नहीं दिखा, जिसके कारण वह आस्ट्रेलियन ओपन के बाद से कोर्ट से बाहर रहे थे।
नडाल के अलावा इटली के फेबियो फोगनीनी भी अंतिम-8 में पहुंच गए हैं। फोगनीनी ने उरुग्वे के पाब्लो चुवास को 7-6 (1), 4-6, 6-3 से हराया। इसके अलावा यूक्रेन के एलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव भी अंतिम-8 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। एलेक्सजेंडर ने अर्जेटीना के फाकुंदो बागनिस को 6-7 (4), 6-2, 7-6 (4) से हराया। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 21, 2014, 13:42