सट्टेबाजी को कानूनी रूप देने के पक्ष में द्रविड़ बशर्ते...

सट्टेबाजी को कानूनी रूप देने के पक्ष में द्रविड़ बशर्ते...

नई दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह देश में सट्टेबाजी को कानूनी रूप देने के पक्ष में हैं बशर्ते इस तरह के कदम खेल में भ्रष्टाचार को कम करने में सहायक हो सके।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह देश में सट्टेबाजी को कानूनी रूप देने के पक्ष में हैं इस पर द्रविड़ ने कहा, ‘यदि यह भ्रष्टाचार कम करने में सहायक हो सकता है तो मैं इसके पक्ष में हूं।’ द्रविड़ ने सीबीआई के एक कार्यक्रम में यह बात कही।

उन्होंने भारतीय खेल में ईमानदारी के चार मुद्दे उठाए जिनमें कानूनी हस्तक्षेप की जरूरत है। इनमें उम्र का फर्जीवाड़ा, डोपिंग, क्षमता से कम प्रदर्शन करना और सट्टेबाजी में खिलाड़ियों की संलिप्तता शामिल है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 13, 2013, 13:37

comments powered by Disqus