Last Updated: Sunday, December 1, 2013, 12:23
ज़ी मीडिया ब्यूरोवड़ोदरा : पृथ्वी शॉ के बल्लेबाजी में कीर्तिमान बनाने के बाद रेलवे के तेज गेंदबाज करण ठाकुर ने सीके नायुडू ट्रॉफी बीसीसीआई अंडर-25 टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। जहां टीम इंडिया इस वक्त बेहतरीन तेज गेंदबाज की कमी महसूस कर रही है वहीं अपने इस शानदार प्रदर्शन से करण ने अपनी दावेदारी पेश की है।
बड़ौदा के खिलाफ शनिवार को वड़ोदरा के रिलायंस स्टेडियम में खेले गए मैच में 23 वर्षीय ठाकुर ने 28.5 ओवर में 77 रन देते हुए 10 विकेट ले लिए, हालांकि उनकी इस मेहनत पर टीम के बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया और उनकी टीम 10 रन से हार गई।
ठाकुर नियमित रूप से एमआरएफ पेस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा के साथ भी कुछ समय बिताया है। ठाकुर ने इस प्रदर्शन के बाद बताया, `मैं भाग्यशाली हूं कि अकादमी में दो मौकों पर मुझे मैक्ग्रा से बात करने का अवसर मिला। उन्होंने मुझे कुछ उपयोगी गुर सिखाए। मेरा मजबूत पक्ष आउटस्विंगर है। मुझे अपनी उपलब्घि पर गर्व है, लेकिन यदि मेरे लिए यादगार रहे दिन में रेलवे जीतती तो मैं ज्यादा खुश होता।`
(फोटो में करण ठाकुर (बीच में) गेलेन मेक्ग्रा (बाएं और डेनिस लिली (दाएं) के साथ दिख रहे हैं। यह तस्वीर एमआरएफ पेस एकेडमी के सौजन्य से प्राप्त हुआ है।)
First Published: Sunday, December 1, 2013, 11:04