बीसीसीआई को बड़ा झटका, राजस्‍थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष चुने गए ललित मोदी

बीसीसीआई को बड़ा झटका, राजस्‍थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष चुने गए ललित मोदी

बीसीसीआई को बड़ा झटका, राजस्‍थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष चुने गए ललित मोदीज़ी मीडिया ब्‍यूरो/बिमल कुमार

नई दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को मंगलवार को बड़ा झटका लगा है। ललित मोदी को आज राजस्‍थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) का चुन लिया गया। गौर हो कि ललित मोदी ने लंदन में रहकर आरसीए का चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्‍हें जीत हासिल हुई। इस जीत से ललित मोदी की बीसीसीआई में एक बार फिर वापसी हो गई।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आज आरसीए के चुनाव नतीजों का ऐलान किया, जिसमें ललित मोदी इस चुनाव में निर्वाचित घोषित किए गए। आरसीए के चुनाव 19 दिसंबर, 2013 को हुए थे। इस चुनाव में ललित मोदी को 24 वोट मिले, वहीं उनके विरोधी रामपाल शर्मा को महज 5 वोट मिले।

न्यायालय द्वारा नियुक्त आब्जर्वर ने जयपुर में आज मोदी को आरसीए अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। आरसीए के चुनाव इस साल जनवरी में हुआ था लेकिन अदालती कार्रवाई के कारण इसके परिणाम को घोषित नहीं किया गया था। परिणाम सील अवस्था में न्यायालय के पास सुरक्षित था। उल्लेखनीय है कि बीते महीने सर्वोच्च न्यायालय ने आरसीए के चुनावों का परिणाम छह मई तक घोषित करने का निर्देश जारी किया था। न्यायाधीश अनिल आर. दवे की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह निर्देश जारी किया था कि चुनाव परिणाम का सील किया हुआ लिफाफा इन चुनावों के आब्जर्वर रहे न्यायाधीश (सेवानिवृत) एमएम कासिवाल के पास भेंजे, जिससे कि वे परिणाम घोषित कर सकें। सर्वोच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि अगर चुनाव परिणामों से किसी को आपत्ति होगी तो वह उसे उचित प्लेटफार्म पर चुनौती दे सकता है।

ललित मोदी के चुने जाने से अब बीसीसीआई को झटका लगा है। गौर हो कि ललित मोदी पर बीसीसीआई ने प्रतिबंध लगाया हुआ था। उधर,
आज दोपहर तीन बजे आरसीए की बैठक बुलाई गई है।

मोदी को बीते साल सितम्बर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 'भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के गम्भीर आरोपों' को लेकर निष्कासित कर दिया था।

गौर हो कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव के नतीजों की घोषणा का रास्ता साफ करते हुए चुनाव पर्यवेक्षक से कहा था कि छह मई को इसके नतीजे घोषित कर दिए जाएं। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड की आपत्तियों को दरकिनार करते हुए न्यायमूर्ति एआर दवे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने रजिस्ट्री को निर्देश दिया कि सीलबंद लिफाफे में पेश किए गए नतीजे न्यायालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक न्यायमूर्ति एनएम कासलीवार के पास भेज दिए जाएं ताकि वह चुनाव परिणाम घोषित कर सकें। बीसीसीआई को लगता है कि इस चुनाव के नतीजे आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी के पक्ष में जा सकते हैं।

न्यायालय ने कहा कि चुनाव नतीजों से यदि किसी को शिकायत हो तो वह उसे उचित प्राधिकार के समक्ष चुनौती दे सकता है। शीर्ष अदालत ने 20 नवंबर, 2013 को सेवानिवृत्त न्यायाधीश कासलीवाल को चुनावों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक की देखरेख में 19 दिसंबर को सम्पन्न चुनावों में ललित मोदी को चुनाव लड़ने की अनुमति मिल गई थी।

First Published: Tuesday, May 6, 2014, 10:44

comments powered by Disqus