राहुल सर से बहुत कुछ सीखा है : सैमसन

राहुल सर से बहुत कुछ सीखा है : सैमसन

राहुल सर से बहुत कुछ सीखा है : सैमसनमुंबई : आईपीएल की राजस्थान रायल्स टीम के साथ अपने अनुभव को अच्छा सबक बताते हुए केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की ख्वाहिश है कि वह राहुल द्रविड़ जैसे महान खिलाड़ी से खेल की बारीकियां सीखकर अच्छे फिनिशर बने ।

सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में केरल के लिये खेल रहे सैमसन ने कहा ,‘ आईपीएल के दो महीने काफी महत्वपूर्ण होते हैं । मैने पिछले साल इसका पूरा उपयोग किया और इस बार भी कई नयी चीजें सीखूंगा ।’ उन्होंने कहा ,‘ हम राहुल सर , शेन वाटसन, ब्रैड हाज जैसे लीजैंड्स से काफी कुछ सीख सकते हैं । हमें नहीं पता कि हम कितने रन बनायेगे या नतीजे क्या रहेंगे लेकिन हम बेहतर क्रिकेटर जरूर बनेंगे ।’ सैमसन ने कहा कि टी20 प्रारूप से उन्हें हालात के अनुरूप खेलने में मदद मिली है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 10, 2014, 21:03

comments powered by Disqus