आईपीएल 7 : किंग्स इलेवन के सामने होगी KKR की कड़ी परीक्षा

आईपीएल 7 : किंग्स इलेवन के सामने होगी KKR की कड़ी परीक्षा

आईपीएल 7 : किंग्स इलेवन के सामने होगी KKR की कड़ी परीक्षाकटक : लगातार चार हार के बाद जीत दर्ज करने वाले कोलकाता नाइराइटडर्स को आईपीएल में अपना अभियान पटरी पर लाने के लिये रविवार को यहां उस किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ना है जिसने ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों के बलबूते पर बाकी टीमों की नाक में दम कर रखी है। पिछली बार जब इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था तो वह कम स्कोर वाला मैच था लेकिन पंजाब ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करके तब भी जीत दर्ज की थी। केकेआर फिर से दबाव में होगा क्योंकि उसके गेंदबाजों के सामने मैक्सवेल और मिलर पर अंकुश लगाने की मुश्किल चुनौती होगी। यह मुकाबला बाराबती स्टेडियम में होगा जहां की परिस्थितियों से पंजाब की टीम वाकिफ हो चुकी है। पंजाब की बल्लेबाजी लाइपनअप देखकर उसका पलड़ा भारी लगता है।

विरोधी टीमों के लिये मैक्सवेल और मिलर ही बड़ा सरदर्द नहीं हैं, अनुभवी वीरेंद्र सहवाग भी धीरे धीरे अपनी खोयी फार्म हासिल कर रहे हैं। केवल बल्लेबाजी के दम पर पंजाब ऐसी टीम बन गयी है जिससे दूसरी टीमें दहशतजदा हैं। केकेआर अपना अभियान पटरी पर लाने के लिये जूझ रहा है। पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स पर जीत से निश्चित तौर पर उसके खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा होगा। कप्तान गौतम गंभीर ने शुरू में लगातार असफलता के बाद फार्म में वापसी के अच्छे संकेत दिये हैं। रोबिन उथप्पा ने सलामी बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया जबकि मनीष पांडे ने भी डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत में अपनी भूमिका निभायी। ये दोनों अपनी इस फार्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।

जहां तक पंजाब का सवाल है तो उसके बल्लेबाजों ने अब तक अधिकतर मैचों में गेंदबाजों का काम आसान किया है। मैक्सवेल और मिलर के अलावा सहवाग और कप्तान जार्ज बैली ने भी कुछ अवसरों पर अपने तूफानी तेवर दिखाये हैं। पंजाब के गेंदबाजों ने भी अब तक खराब प्रदर्शन नहीं किया है। युवा तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने लगातार अच्छा खेल दिखाया है। उन्होंने अब तक छह मैचों में 13 विकेट लिये हैं और सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जानसन की शुरूआत बहुत अच्छी नहीं रही थी लेकिन वह अब फार्म में लौट आये हैं।
(एजेंसी)

First Published: Saturday, May 10, 2014, 18:41

comments powered by Disqus