Last Updated: Wednesday, December 25, 2013, 18:13
नई दिल्ली : रोशनआरा क्लब मैदान पर खेले गए रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए मुकाबले के चौथे दिन दिल्ली को पंजाब के हाथों 98 रनों से हार मिली है। 327 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली की टीम रजत भाटिया (100) के शतक के बावजूद लक्ष्य से दूर रह गई। दिल्ली ने मैच के तीसरे दिन मंगलवार का खेल खत्म होने तक 60 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे। कप्तान गौतम गम्भीर 22 और आशीष नेहरा खाता खोले बगैर नाबाद लौटे थे।
चौथे दिन का पहला विकेट गम्भीर (30) के तौर पर लगा। गम्भीर 70 के कुल योग पर मनप्रीत गोनी की गेंद पर गुरकीरत सिंह के हाथों लपके गए। वीरेंद्र सहवाग (12) से दिल्ली को उम्मीदें थीं लेकिन वह 83 के कुल योग पर आउट हुए। नाइचवॉचमैन की भूमिका में नाबाद लौटने वाले नेहरा ने इसके बाद हालांकि भाटिया के साथ मोर्चा सम्भाला और छठे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। इन दोनों ने 34.2 ओवर तक बल्लेबाजी की। नेहरा 16 रन के निजी योग पर गुरकीरत के शिकार हुए। नेहरा ने 128 गेंदों पर एक चौका लगाया। विकेटकीपर राहुल यादव (0) का विकेट 165 और सुमित नरवाल (5) का विकेट 187 के कुल योग पर गिरा।
परविंदर अवाना (6) को गोनी ने 217 के कुल योग पर आउट किया। भाटिया अपनी टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों को साथ साझेदारियां करते हुए जीत की सम्भावना तलाश रहे थे। भाटिया ने 182 गेंदों पर 16 चौके लगाए। उनका विकेट 228 रनों के कुल योग पर गिरा। पंजाब की ओर से दूसरी पारी में गोनी और जसकरण सिंह ने तीन-तीन सफलता हासिल की जबकि संदीप शर्मा और गुरकीरत को दो-दो सफलता मिली। इस मैच से पंजाब को छह अंक मिले। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 25, 2013, 18:13