Last Updated: Friday, November 8, 2013, 23:48
नई दिल्ली : खराब फॉर्म के कारण राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग सूरत के लालाभाई कांट्रैक्टर स्टेडियम में शुक्रवार को जारी रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए के एक मुकाबले में दिल्ली के लिए कुछ खास नहीं कर सके।
सुमित नरवाल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात को 320 पर समेटने के बाद दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान गंभीर 31 रन बना सके, जबकि सहवाग एक रन के निजी योग पर जेसल कारिया का शिकार हुए। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक दिल्ली ने मिथुन मन्हास (नाबाद 85) और मनन शर्मा (नाबाद 59) की बदौलत चार विकेट पर 195 रन बना लिए हैं।
रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी के एक मुकाबले में शुक्रवार को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में जारी मुकाबले में तमिलनाडु ने एस. बद्रीनाथ (248) के शानदार दोहरे शतक की बदौलत मध्यप्रदेश के खिलाफ दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 532 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है। बद्रीनाथ के अलावा बाबा अपराजित (118) ने भी शतकीय पारी खेली।
पंजाब के कप्तान हरभजन सिंह (चार विकेट) की फिरकी से मुंबई को उबारते हुए वसीम जाफर (111) ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में जारी ग्रुप ए के मुकाबले में मुंबई को 282 तक पहुंचाने में ही कामयाब हो सके, लेकिन पंजाब के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके और युवराज सिंह (33) सहित पंजाब की पहली पारी 155 रन पर सिमट गई। मुंबई के विशाल दाभोलकर ने पंजाब के छह विकेट चटकाए।
कप्तान सुरेश रैना (123) ने अपनी शतकीय पारी की बदौलत 302 का स्कोर खड़ा करने के बाद गेंद से भी कमाल दिखाते हुए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की तरफ से वड़ोदरा के मोती बाग स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी के मुकाबले में दूसरे दिन दो विकेट भी चटकाए। उप्र के गेंदबाजों ने मैच के दूसरे दिन यूसुफ पठान की कमान वाली बड़ौदा टीम को 228 रनों पर ढेर कर दिया। रैना के अलावा आरपी सिंह ने सर्वाधिक चार जबकि प्रवीण गुप्ता ने दो विकेट हासिल किए। बड़ौदा के लिए सौरभ वाकसकर ने 70 और अंबाती रायडू ने 65 रनों की पारी खेली, जबकि यूसुफ पठान सिर्फ सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 8, 2013, 23:48