PCB प्रमुख से मिलने से इनकार किया राशिद लतीफ ने

PCB प्रमुख से मिलने से इनकार किया राशिद लतीफ ने

PCB प्रमुख से मिलने से इनकार किया राशिद लतीफ ने कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी से मुलाकात करने की पेशकश ठुकरा दी है। सेठी इस पूर्व विकेटकीपर को नया मुख्य चयनकर्ता बनाने के लिये मनाना चाहते थे। लतीफ ने पाकिस्तान क्रिकेट जगत में तब हलचल मचा दी जब उन्होंने बोर्ड की मुख्य चयनकर्ता पद की पेशकश को ठुकरा दिया था।

विश्वस्त सूत्रों ने कहा कि सेठी ने पूर्व कप्तान मोइन खान से लतीफ से मिलने और उन्हें अपना मन बदलने के लिये मनाने को कहा। इसके अलावा सोमवार को लाहौर में सेठी से मिलने को कहा। लेकिन यह मुलाकात फलदायी नहीं रही क्योंकि लतीफ ने दोबारा दोहराया कि वह मुख्य चयनकर्ता बनने में दिलचस्पी नहीं रखते। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 12, 2014, 16:08

comments powered by Disqus