पाकिस्तान की हार का ठीकरा रज्जाक ने हफीज पर फोड़ा

पाकिस्तान की हार का ठीकरा रज्जाक ने हफीज पर फोड़ा

पाकिस्तान की हार का ठीकरा रज्जाक ने हफीज पर फोड़ाकराची : पाकिस्तान के अनुभवी आलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने मोहम्मद हफीज को राष्ट्रीय टी-20 कप्तान पद से हटाने की मांग करते हुए उन्हें आईसीसी विश्व टी-20 चैंपियनशिप में टीम के जल्दी बाहर होने के लिये जिम्मेदार ठहराया। रज्जाक ने कहा कि हफीज को कप्तान पद से हटा देना चाहिए क्योंकि वह टीम का चयन करते समय अपनी पसंद और नापसंद का ध्यान रखते हैं तथा राष्ट्रीय चयनकर्ता चुप्पी साधे रखते हैं।

उन्होंने कहा, ‘हफीज इस हार के लिये दोषी है क्योंकि वह अपनी पसंद की टीम लेकर वहां गये थे और उन्होंने अपनी पसंद की एकादश को मैदान पर उतारा। वह भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ दबाव से पार पाने में नाकाम रहे। ’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 3, 2014, 09:00

comments powered by Disqus