Last Updated: Thursday, February 13, 2014, 00:10

बेंगलूर : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के मालिक विजय माल्या ने आज आईपीएल संचालन परिषद में आधिकारिक शिकायत दर्ज करायी कि उनकी फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों की नीलामी के पहले दिन यहां ऑलराउंडर युवराज सिंह को खरीदने में चार करोड़ अतिरिक्त खर्च करने पड़े। आरसीबी ने युवराज को दस करोड़ रूपये में खरीद लिया था लेकिन तभी कोलकाता नाइटराइडर्स भी बोली में शामिल हो गया और आखिर में बायें हाथ का यह बल्लेबाज 14 करोड़ रूपये में बिका।
माल्या ने हालांकि कहा कि युवराज के लिये बोली दस करोड़ रूपये पर बंद हो गयी थी। उन्होंने कहा, ‘‘दस करोड़ रूपये पर बोली बंद हो गयी थी क्योंकि हैमर (हथौड़ा) से चोट कर दी गयी थी। मेरा मानना है कि जब हैमर की आवाज आ जाती है तो वह वह अंतिम होता है।’’ माल्या ने कहा, ‘‘हमने इस बारे में आईपीएल संचालन परिषद को लिखा है। मुझे उम्मीद है कि वे इस मसले पर गौर करेंगे।’’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 13, 2014, 00:08