Last Updated: Saturday, November 30, 2013, 15:28
नई दिल्ली : भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने आज कहा कि उन्हें एफआईएच जूनियर हाकी विश्व कप के शुरूआती मुकाबले में कठिन हालैंड की टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है।
मनप्रीत ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘हमारी तैयारियां काफी अच्छी रही हैं। हमें हालैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है। यह मैच हमारे लिये अहम होगा।’ भारतीय टीम को हालैंड, दक्षिण कोरिया, कनाडा के साथ पूल सी में रखा गया है। पूल ए में जर्मनी, पाकिस्तान, बेल्जियम और मिस्र तथा आस्ट्रेलिया, स्पेन, अर्जेंटीना और फ्रांस को पूल बी में जगह दी गयी है। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और मलेशिया ग्रुप डी में शामिल हैं।
भारतीय टीम पहला मैच छह दिसंबर को हालैंड के खिलाफ खेलेगी, जिसके बाद सात दिसंबर को कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 दिसंबर को मैच खेला जायेगा। मनप्रीत ने कहा कि जर्मनी और हालैंड की टीम भारत के लिये कठिन चुनौती पेश करेंगी। उन्होंने कहा, ‘जर्मनी और हालैंड काफी मजबूत टीमें हैं। वे कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं। हमने इस टूर्नामेंट के लिये कड़ा अभ्यास किया है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 30, 2013, 15:28