Last Updated: Wednesday, April 9, 2014, 16:03

प्रिटोरिया : ऑस्कर पिस्टोरियस ने आज फिर से कटघरे में खड़े होकर बताया कि उनहोंने अपनी महिला मित्र रीवा स्टीनकैम्प की जान बचाने के लिये प्रयास किये थे तथा उन्होंने खून का प्रवाह रोकने के लिये प्लास्टिक बैग और टेप का उपयोग किया था। पिस्टोरियस गवाही के तीसरे दिन भी उस घटना की याद करते समय भावुक हो गये।
उन्होंने कहा, मैं वास्तव में रक्त प्रवाह रोकने का प्रयास कर रहा था। मैं रीवा की जान बचाने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कहा, मैं रीवा का सिर अपने हाथ से पकड़कर उस पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था। जब मैंने रीवा को अपनी बांहों में लिया तो उसकी जान जा चुकी थी। मैं उसके लिये और कुछ नहीं कर सकता था।
पिस्टोरियस ने रीवा के कूल्हे, बांह, हाथ और सिर पर गोलियां चलायी थी। कल वह गवाही के दौरान अपने आंसू नहीं थाम पाये थे। उन्होंने शौचालय के कमरे से रीवा पर चार गोलियां चलायी थी। पिस्टोरियस ने दावा किया कि उन्होंने गलती से रीवा को घुसपैठिया समझ लिया था लेकिन उन पर पिछले साल वेलेंटाइन दिवस के दिन अपनी प्रेमिका की हत्या करने का आरोप लगा था। इस एथलीट ने कहा, मैं कुछ समझ पाता इससे पहले मैंने दरवाजे से चार गोलियां दाग दी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 16:03