खेल और साथी क्रिकेटरों का सम्मान करो : ब्रावो

खेल और साथी क्रिकेटरों का सम्मान करो : ब्रावो

मीरपुर : वेस्टइंडीज के हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने खेल को छींटाकशी से मुक्त रखने की वकालत करते हुए कहा कि क्रिकेटरों की अपने प्रशंसकों खासकर युवाओं के प्रति जिम्मेदारी होती है। आस्ट्रेलिया के जेम्स फाकनेर ने कहा था कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाड़ी पसंद नहीं हैं। इसके बाद कैरेबियाई टीम ने कल आस्ट्रेलिया को हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

ब्रावो ने कहा कि क्रिकेटरों को लोग आदर्श की तरह देखते हैं लिहाजा मैदान पर उनका बर्ताव अच्छा होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हम सभी इंसान हैं। हमें एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। हम जल्दी ही क्रिकेट से विदा ले लेंगे लेकिन क्रिकेट खत्म नहीं होगा। यह जरूरी है कि हम बतौर खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ जाएं। युवा क्रिकेटर हमें आदर्श मानते हैं लिहाजा विरोधी टीम को छींटाकशी करने के कोई मायने नहीं है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 2, 2014, 17:41

comments powered by Disqus