Last Updated: Sunday, February 23, 2014, 00:01

ढाका : श्रीलंका ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया।
श्रृंखला में पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद के तीन विकेट की मदद से श्रीलंका ने बांग्लादेश को आठ विकेट पर 240 रन के स्कोर पर रोक दिया।
श्रीलंका ने इसके बाद बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज कुशाल परेरा (124 गेंद में 106 रन) के करियर के पहले शतक की मदद से 15 गेंद शेष रहते चार विकेट पर 246 रन बनाकर मैच जीत लिया। परेरा ने अपनी पारी में छह चौके और पांच छक्के मारे तथा दिनेश चांदीमल (64) के साथ तीसरे विकेट के लिए 138 रन जोड़कर अपनी जीत सुनिश्चित की।
श्रीलंका ने इसके साथ महीने भर लंबे दौरे का सफल अंत किया। टीम ने इससे पहले टेस्ट और टी20 श्रृंखला भी जीती थी। इससे पहले श्रीलंकी की ओर से प्रसाद ने 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 23, 2014, 00:01