Last Updated: Tuesday, January 28, 2014, 22:07

नई दिल्ली : इंडिया प्रीमियर लीग (आईपीएल) की खिलाड़ियों की आगामी नीलामी का संचालन रिचर्ड मेडले करेंगे जो इंग्लैंड के पेशेवर नीलामीकर्ता हैं। बीसीसीआई ने आज इसकी घोषणा की। इस लुभावनी टी20 क्रिकेट लीग की पिछली सभी खिलाड़ियों की नीलामी का संचालन मेडले ने ही किया है।
वर्ष 2014 की आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलूर में आईटीसी गार्डेनिया के मैसूर हाल में होगी। नीलामी की शुरूआत सुबह साढ़े नौ बजे होगी और इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।
आईपीएल के अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल के हवाले से प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, यह देखना शानदार होगा कि प्रत्येक टीम बाकी सात टीमों के खिलाफ कैसी योजना और रणनीति बनाती है। हमें इसमें कोई संदेह नहीं की खिलाड़ियों की नीलामी आईपीएल के सातवें सत्र की तरह की रोमांचक और यादगार होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 28, 2014, 22:07