भारतीय डेविस कप टीम में रोहन बोपन्ना की वापसी

भारतीय डेविस कप टीम में रोहन बोपन्ना की वापसी

भारतीय डेविस कप टीम में रोहन बोपन्ना की वापसी मुंबई : अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने इंदौर में 31 जनवरी से चीनी ताइपे के खिलाफ शुरू होने वाले एशिया-ओसनिया ग्रुप एक के लिये शनिवार को छह सदस्यीय डेविस कप टीम चुनी है जिसमें टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने दो साल के बाद टीम में वापसी की है।

लिएंडर पेस ने पारिवारिक कारणों से 2014 में राष्ट्रीय टीम से हटने का फैसला किया है और महेश भूपति की एक बार फिर अनदेखी की गई है। बोपन्ना इससे टीम में एकमात्र युगल विशेषज्ञ खिलाड़ी हैं।

एआईटीए ने साकेत मेनेनी को डेविस कप में पदार्पण का मौका दिया है, जो बोपन्ना के साथ युगल मुकाबला खेलेंगे जबकि सोमदेव देववर्मन और युकी भांबरी एकल में भारतीय चुनौती संभालेंगे।

मेनेनी विश्व रैंकिंग में 318वें स्थान पर काबिज हैं, जिन्हें जीवन नेदुनचेझियान (314) पर तरजीह दी गई है जो सोमदेव (93) और युकी (172) के बाद एकल में तीसरे शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी हैं।

मेनेनी को जीवन के खिलाफ उनके शानदार एकल रिकार्ड और चेन्नई ओपन में शानदार प्रदर्शन का पुरस्कार मिला है। चेन्नई ओपन में उन्होंने अपने रूसी जोड़ीदार कारेन खाचानोव के साथ मिलकर बोपन्ना और ऐसाम उल हह कुरैशी की शीर्ष वरीय जोड़ी को हराकर उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनायी थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 11, 2014, 17:29

comments powered by Disqus