Last Updated: Sunday, October 6, 2013, 13:40

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को यहां त्रिनिदाद एवं टोबैगो के खिलाफ चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 के सेमीफाइनल मुकाबले में धीमी ओवर गति के लिये आज 1500 डालर का जुर्माना लगाया गया। मैच के अंत में मुंबई इंडियंस को जरूरी रन गति से एक ओवर धीमा पाया गया।
अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 आचार संहिता के अंतर्गत धीमी ओवर गति के लिये यह इस सत्र में उनका दूसरा उल्लघंन है और शर्मा को 1500 डालर का जुर्माना लगाया गया है जबकि टीम के प्रत्येक सदस्य पर 750 डालर का जुर्माना लगाया गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 6, 2013, 13:40