तीसरे वनडे में शार्ट गेंदबाजी की भूमिका अहम: साउथी

तीसरे वनडे में शार्ट गेंदबाजी की भूमिका अहम: साउथी

आकलैंड : न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी की अगुवाई करने वाले टिम साउथी ने भारत को तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शार्ट गेंदबाजी की चेतावनी दी क्योंकि यहां ईडन पार्क में बाउंड्री लाइन छोटी हैं और पिच के तेज होने की उम्मीद है।

साउथी ने मैच से पूर्व कांफ्रेंस में कहा कि पिच से थोड़ी तेजी और उछाल जरूर मिलेगा लेकिन आम तौर पर यह बल्लेबाजी करने के लिये काफी अच्छी है। छोटी बाउंड्री लाइन होने से, गेंदबाजों के लिये यह थोड़ा सा मुश्किल होगा लेकिन पिछले दो मैचों में गेंद थोड़ी स्विंग होने में सफल रही है। आम तौर पर यहां गेंद स्विंग होती है। इसलिये उम्मीद है कि हम इसका फायदा उठा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर विकेट में थोड़ी तेजी होगी तो शार्ट गेंदबाजी एक विकल्प होगी। स्क्वायर बाउंड्री थोड़ी बड़ी हैं और यह एक रणनीति के तौर पर काम करेगी। हमने उनके प्रत्येक बल्लेबाजों के लिये योजना बनायी है। पहले मैच में यह रणनीति बहुत कारगर रही थी। भारतीय टीम नेपियर में पहले वनडे में 24 रन से हार गयी थी, जिसमें चार शीर्ष क्रम बल्लेबाज पुल शाट खेलने के प्रयास में आउट हुए थे। हैमिल्टन में दूसरे वनडे में मेहमान टीम डकवर्थ लुईस पद्धति से 15 रन से पीछे रह गयी थी और पांच मैचों की श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ गई थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 24, 2014, 15:07

comments powered by Disqus