रोनाल्डो के सामने वर्ल्‍ड कप से पहले फिट होने की चुनौती

रोनाल्डो के सामने वर्ल्‍ड कप से पहले फिट होने की चुनौती

रोनाल्डो के सामने वर्ल्‍ड कप से पहले फिट होने की चुनौती फ्लोरम पार्क : पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सामने विश्व कप के उद्घाटन मुकाबले से पहले फिट होने की चुनौती बनी हुई है। उन्होंने पैर की चोट से उबरने के लिये खास अभ्‍यास जारी रखा है।

न्यूयार्क जेट्स ट्रेनिंग सेंटर में रोनाल्डो रिलैक्स नजर आये और कैमरों की ओर देखकर मुस्कुराये भी। डिफेंडर रीयाल मैड्रिड में रोनाल्डो के साथी पेपे ने अभ्‍यास सत्र में भाग नहीं लिया।

पुर्तगाली फुटबाल संघ ने वेबसाइट पर कहा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और राउल मेरेलेस अपनी चोटों से उबरने के लिये मेडिकल विभाग द्वारा दिये गए कार्यक्रम पर अमल कर रहे हैं। पुर्तगाल के लिये 110 मैचों में 49 गोल कर चुके रोनाल्डो यूनान के खिलाफ पहला अभ्‍यास मैच नहीं खेल सके जो गोलरहित ड्रा रहा था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 5, 2014, 14:58

comments powered by Disqus