Last Updated: Friday, March 14, 2014, 19:53
मेड्रिड : स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाली पुर्तगाली फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक 10 महीने के बच्चे के इलाज के लिए 51,05,911 रुपये (83 हजार डॉलर) दिए हैं।
स्पेन के एक समाचार पत्र के मुताबिक विश्व के सर्वोत्तम फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डो ने कॉर्टिकल डिस्प्लासिया नाम की बीमारी से पीड़ित एरिक ओर्टिज क्रूज के इलाज के लिए यह रकम दी। कॉर्टिकल डिस्प्लासिया एक गम्भीर मानसिक बीमारी है।
रोनाल्डो को क्रूज के इलाज के लिए उनके बूट्स और जर्सी दान के रूप में मांगे गए थे, जिससे कि उन्हें बेचकर ऑपरेशन के लिए जरूरी 60,000 यूरो जुटाए जा सकें। यह रकम रोनाल्डो के साप्ताहिक फीस का 20 फीसदी है लेकिन रोनाल्डो ने इसकी बिल्कुल परवाह नहीं की और बच्चे के ऑपरेशन का पूरा खर्च अपने ऊपर ले लिया। रोनाल्डो इस तरह के नेक काम लगातार करते रहे हैं। उदाहरण के तौर पर 2012 में उन्होंने कैंसर से पीड़ित अपने एक नौ साल के प्रशंसक के इलाज के लिए पूरा खर्च उठाया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 14, 2014, 19:53