रोस टेलर के शतक से वेस्टइंडीज बैकफुट पर

रोस टेलर के शतक से वेस्टइंडीज बैकफुट पर

रोस टेलर के शतक से वेस्टइंडीज बैकफुट पर वेलिंगटन : बेहतरीन फार्म में चल रहे अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर ने शुरू में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाकर आज यहां शतक जमाया जिससे न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन छह विकेट पर 307 रन बनाने में सफल रहा।

श्रृंखला के पहले मैच में नाबाद दोहरा शतक जमाने वाले पूर्व कप्तान टेलर ने वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में 129 रन बनाये। दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले शेन शिलिंगफोर्ड ने डाइव लगाकर उनका खूबसूरत कैच लिया। टेलर ने तब क्रीज पर कदम रखा जब पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले न्यूजीलैंड ने घसियाले विकेट पर 24 रन के अंदर दो विकेट गंवा दिये थे। उन्होंने जब खाता भी नहीं खोला था तब उन्हें जीवनदान मिला।

गेंदबाजों के लिये अनुकूल मानी जा रही परिस्थितियों में 29 वर्षीय टेलर ने केन विलियमसन (45), कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (37) और कोरे एंडरसन (38) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करके न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी कर दिया। स्टंप उखड़ने के समय बी जे वाटलिंग सात और टिम साउथी आठ रन पर खेल रहे थे।

टेलर ने अभी तक श्रृंखला की तीन पारियों में 362 रन बनाये हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4000 टेस्ट रन भी पूर किये। किर्क एडवर्ड्स ने शुरू में ही टेलर को जीवनदान दिया। इसके बाद जब वह 122 रन पर थे तब टिनो बेस्ट ने फाइन लेग पर उनका कैच छोड़ा। लेकिन इसके बाद वह अधिक देर तक नहीं टिक पाये और शेनोन गैब्रियल की गेंद को स्लैश करके शिलिंगफोर्ड को कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में 227 गेंद खेली तथा 15 चौके लगाये।

फुल्टन के खिलाफ पहली गेंद पर ही पगबाधा की जोरदार अपील की गयी थी जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया। वह इसका फायदा नहीं उठा पाये और उन्होंने डेरेन सैमी की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश रामदीन को आसान कैच थमा दिया। रदरफोर्ड जब आठ रन पर थे तब सैमी ने उनका कैच छोड़ा लेकिन इसके बाद वह अपने खाते में केवल तीन रन और जोड़कर बेस्ट की शार्ट पिच गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर पवेलियन लौटे।

अंगूठे की चोट के कारण ड्यूनेडिन में पहला टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले विलियमसन ने बेस्ट की बाहर जाती गेंद पर स्लिप में सैमी को कैच देने से पहले प्रवाहमय बल्लेबाजी की। मैकुलम और एंडरसन ने भी विलियमसन की तरह ठोस शुरूआत की लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से बेस्ट ने 66 रन देकर दो विकेट लिये हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 11, 2013, 12:14

comments powered by Disqus