Last Updated: Saturday, May 31, 2014, 13:07

मुंबई : चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी टीम के दूसरे क्वालीफायर में किंग्स इलेवन पंजाब से कल यहां 24 रन से हारने के बाद कहा कि सुरेश रैना और ब्रैंडन मैकुलम के रन आउट होने से उनकी लय खो गयी। किंग्स इलेवन पंजाब ने सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के शतक से छह विकेट पर 226 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स के सात विकेट पर 202 रन ही बना सकी।
फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा, हमें नहीं लगा था कि हम मैच से बाहर हो गये थे और निश्चित रूप से पहले छह ओवरों ने दिखा दिया था कि पिच कितनी अच्छी थी। इतने सारे रन के लक्ष्य का पीछा करना कठिन था और एक समय के बाद आपको उलटफेर देखना पड़ता है। लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि दो खिलाड़ियों के रन आउट होने से हमारी लय खो गयी। उन्होंने कहा, हमने सुरेश और ब्रैंडन को रन आउट के जरिये खो दिया जो हमारे लिये मैच के दो अहम क्षण थे। इसलिये ही हम मध्यक्रम में लुड़क गये। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 31, 2014, 13:07